Sports

चेन्नई ( निकलेश जैन ) वेलामल एआईसीएफ़ महिला ग्रांड मास्टर राउंड रॉबिन टूर्नामेंट के सात राउंड के बाद भारत की तीन बार की राष्ट्रीय चैम्पियन महिला ग्रांड मास्टर मैरी एन गोम्स नें लगातार तीन जीत के साथ अपने कदम खिताब की ओर बढ़ा दिये है । मैरी नें छठे राउंड में टूर्नामेंट की टॉप सीड हमवतन वेलपुला सरायु को काले मोहरो से फ्रेंच ओपनिंग में 68 चालों तक चले मुक़ाबले में पराजित करते हुए टूर्नामेंट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी

PunjabKesari

और फिर सातवें राउंड में उन्होने हमवतन महालक्ष्मी एम को सफ़ेद मोहरो से अपने प्यादो के शानदार एंडगेम के दम पर 51 चालों में पराजित करते हुए टूर्नामेंट में अपनी छठी जीत दर्ज की । इस जीत के साथ मैरी अब सात राउंड के बाद 6.5 अंक बनाते हुए अपनी नजदीकी प्रतिद्वंदी से 2 अंक आगे चल रही है और फिलहाल अपनी रेटिंग में 19 अंको का इजाफा करने में सफल रही है।

PunjabKesari

सातवें राउंड में मंगोलिया की एंखतुल अलतान नें हमवतन उर्तशेख उरीइनतुया को पराजित करते हुए अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है, मैरी के बाद एंखतुल अपराजित रहने वाली दूसरी खिलाड़ी है और उन्होने अब तक पाँच ड्रॉ और दो जीत दर्ज की है और फिलहाल 4.5 अंक बनाकर टाईब्रेक में दूसरे स्थान पर चल रही है।

सातवे राउंड के अन्य मुकाबलों में भारत की वेलपुला सरायु नें कोलंबिया की एंजेला फ़्रांकों को , भारत की मोनिशा जीके नें हमवतन रिंधिया वी को और फ्रांस की नीनों मैसूरद्जे नें भारत की साक्षी चित्लांगे को पराजित किया जबकि इटली की एलेना सेदिना और भारत की अक्षया मौनिका के बीच बाजी अनिर्णीत रही ।

10 लाख रुपेय पुरुष्कार राशि के इस 11 राउंड के टूर्नामेंट में अब भी चार राउंड खेले जाने बाकी है ।

Rank after Round 7

Rk. SNo     Name FED Rtg Pts.  TB1   TB2   TB3  Rp
1 6   WGM Gomes, Mary Ann IND 2322 6,5 0 20,25 6 2617
2 9   WGM Enkhtuul, Altan-Ulzii MGL 2195 4,5 0 15,25 2 2310
3 4   IM Sedina, Elena ITA 2161 4,5 0 14,00 2 2299
4 1     Velpula, Sarayu IND 2389 4,5 0 13,75 3 2300
5 3   WIM Chitlange, Sakshi IND 2175 4 0 11,50 3 2253
6 10   WGM Uuriintuya, Uurtsaikh MGL 2288 3,5 0 9,75 3 2201
7 8   WIM Monnisha, G K IND 2202 3 0 7,00 2 2127
8 2   WIM Mahalakshmi, M IND 2242 3 0 7,00 2 2148
9 7   WIM Franco Valencia, Angela COL 2095 2,5 1 7,00 1 2110
10 12   WIM Bommini, Mounika Akshaya IND 2134 2,5 0 8,75 1 2106
11 5   WGM Maisuradze, Nino FRA 2254 2 0 8,50 1 2048
12 11     Rindhiya, V IND 1953 1,5 0 3,25 1 1977