Sports

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गए है। वैभव ने राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के चुनावों में 19 मतों से जीत हासिल की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने नवनियुक्त अध्यक्ष वैभव और अन्य पदाधिकारियों को इस जीत के लिए बधाई दी। खन्ना जयपुर में विजय हजारे ट्रॉफी के मैचों को देखने के लिए आये थे। उन्होंने आरसीए के नए पदाधिकारियों से मुलाकात की और राजस्थान की क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

वैभव को चुनाव में उन्हें 25 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी रामप्रकाश चौधरी को केवल छह मत ही प्राप्त हुए। चौधरी ने कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी गुट से चुनाव लड़ा। डूडी अध्यक्ष पद के दावेदार थे, लेकिन नागौर जिला क्रिकेट संघ को मतदान के लिए अयोग्य करार देने के बाद से उनका नामांकन खारिज कर दिया गया। इसके बाद चौधरी ने अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा। इस चुनाव में आरसीए के निवर्तमान अध्यक्ष सी पी जोशी गुट का पैनल अध्यक्ष सहित सभी छह पदों पर विजयी रहा। चुनाव में अमीन पठान उपाध्यक्ष, महेन्द शर्मा सचिव, महेन्द्र नाहर संयुक्त सचिव, कृषण कुमार निमावत कोषाध्यक्ष तथा देवाराम चौधरी सदस्य निर्वाचित घोषित किये गये।