Sports

नई दिल्ली : विशेष ओलंपिक भारत ने घोषणा की कि भारत उन छह देशों में शामिल है जिन्हें संयुक्त अरब अमीरात द्वारा विश्वव्यापी कार्यक्रम ‘यूनिफाइड चैम्पियन स्कूल’ के अंतर्गत 2.5 करोड़ डॉलर का अनुदान दिया जाएगा। इस विश्वव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग (बौद्धिक और शारीरिक रूप से अक्षम) बच्चों को सशक्त बनाना है।

विशेष ओलंपिक भारत के संस्थापक एयर मार्शल डेंजिल कीलोर ने इस कार्यक्रम के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के ‘क्राउन प्रिंस’ द्वारा दिए गए अनुदान की घोषणा की।

उन्होंने कहा- यूएई के क्राउन प्रिंस ने ‘स्पेशल ओलंपिक यूनिफाइड चैम्पियन स्कूल’ के विश्वव्यापी कार्यक्रम के लिए 2.5 करोड़ डॉलर का अनुदान दिया है जिसे भारत सहित छह देशों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इस चार साल के कार्यक्रम से समावेशी समाज बनाने में मदद मिलेगी। भारत के अलावा अर्जेंटीना, मिस्र, रवांडा, रोमानिया और पाकिस्तान को यह अनुदान दिया जाएगा।