Sports

कराची : पाकिस्तान के विवादास्पद बल्लेबाज उमर अकमल को अपनी ‘रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया' के अंतर्गत क्लब क्रिकेट खेलने की अनुमति दी गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को यह जानकारी दी। जुलाई में उमर ने पिछले साल भ्रष्ट पेशकश की रिपोर्ट नहीं करने के लिए माफी मांग ली थी जिसके कारण उन्हें 12 महीने के लिए प्रतिबंधित भी कर दिया गया था। 

बोर्ड ने एक बयान में कहा कि उमर ने अब तक भ्रष्टाचार रोधी व्याख्यान में शिरकत की है और साथ ही सुरक्षा और भ्रष्टाचार रोधी विभाग द्वारा आयोजित सवाल जवाब के सत्र में भी हिस्सा लिया है। बोर्ड ने यह भी कहा कि अगर वह अपनी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर लेता है तो वह पाकिस्तान के घरेलू सत्र 2021-22 में भी भाग लेने के योग्य हो जाएगा।