Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपटिल्स की टीम ने अपनी प्लेइंग इलैवन मनें बदलाव करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक युवा गेेंदबाज तुषार पांडे को मौका दिया है। तुषार पांडे के पदार्पण पर इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी को लेकर ट्वीट किया है। पठान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमेशा ही आईपीएल में नए गेंदबाज़ को देखकर खुशी होती है।  

तुषार देशपांडे ने 2016-17 में रणजी ट्रॉफी 2016 में मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था। उन्होंने 19 सितंबर 2018 को विजय हजारे ट्रॉफी 2018 में मुंबई के लिए अपनी सूची ए की शुरुआत की। फिर 14 अक्टूबर 2018 को टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में लिस्ट ए क्रिकेट में अपना पहला पांच विकेट लिया। 2018-19 रणजी ट्रॉफी में वह मुख्य आठ खिलाडिय़ों में था। अगस्त 2019 में वह दलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू टीम के लिए खेले। उन्हें आईपीएल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था।

तुषार देशपांडे का लिस्ट ए करियर प्रदर्शन

फस्र्ट क्लास : 20 मैच, 50 विकेट
लिस्ट ए : 19 मैच, 21 विकेट
ट्वंटी-20 : 20 मैच, 31 विकेट