Sports

 

बेंगलुरू : भारतीय महिला हाॅकी टीम की उपकप्तान सविता ने बुधवार को कहा कि तोक्यो में 17 से 21 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट में आस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों को हराने के लिए उन्हें डिफेंस में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। एफआईएच रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज भारतीय महिला टीम को दुनिया की दूसरे नंबर की टीम और तीन बार की ओलंपिक चैम्पियन आस्ट्रेलिया, 11वीं रैंकिंग वाली चीन और मेजबान जापान से खेलना होगा।

सविता ने कहा, ‘हमने पिछले साल गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। हम एक गोल से हार गए थे और वह टूर्नामेंट का सेमीफाइनल था । हमें हालांकि अपने प्रदर्शन पर गर्व है।' उसने कहा, ‘आस्ट्रेलिया को सभी विभागों में टक्कर देना अच्छा रहा। इस बार हमें एक ईकाई के रूप में डिफेंस में अच्छा प्रदर्शन करना होगा । मुझे लगता है कि डिफेंस ही जीत की कुंजी साबित होगा।'

सविता ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी काफी समय से साथ खेल रहे हैं और उनका आपसी तालमेल अच्छा है। उसने कहा, ‘हमारे पास काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और लंबे समय से हम साथ खेल रहे हैं। हम एक दूसरे को समझते हैं और इससे एक ईकाई के रूप में अच्छे प्रदर्शन में मदद मिलेगी।'