Sports

खेल डैस्क : टी20 विश्व कप 2024 में 20 टीमों ने हिस्सा लिया था। खिताब जीतने के लिए एक बार फिर से भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें बतौर दावेदार हुई थी। विश्व कप के ग्रुप स्टेज में ही ऊलटफेर देखने को मिला जब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हरा दिया। इसके बाद भारत ने भी पाकिस्तान को हराकर ग्रुप स्टेज से बाहर कर दिया। पाकिस्तन का विश्व कप से बाहर होने के बड़ा कारण उनके स्टार प्लेयर का परफार्म न करना भी था। इनमें एक प्लेयर शादाब खान भी था। अहम मुकाबलों में फेल हुए शादाब खान अब लंका प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। और सबसे खास बात यह है कि वह कोलंबो स्ट्राइर्क्स की ओर से खेलते हुए बीते दिनों हैट्रिक लेने में भी कामयाब रहा।

T20 World Cup 2024, Lanka Premier League, LPL 2024, cricket news, टी20 विश्व कप 2024, लंका प्रीमियर लीग, एलपीएल 2024, क्रिकेट समाचार

 

 

कैंडी फाल्कन्स के खिलाफ ली हैट्रिक
लंका प्रीमियर लीग के तहत कोलंबो स्टाइर्क्स ने पहले खेलते हुए मुकाबले में 20 ओवरों में 198 रन बनाए थे। मोहम्मद वसीम ने 18 गेंदों पर 32, समरविक्रमा ने 26 गेंदों में 48 तो कप्तान थिसारा परेरा ने 38 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी कैंडी फाल्कन्स ने अच्छी शुरूआत की। दिनेश चांदीमल ने 26 गेंदों पर 38 तो एंड्रये फ्लैचर ने 24 रन बनाए। मध्यक्रम में वानिंदु हसरंगा और एंजलो मैथ्यूज ने 25-25 रन बनाए। लेकिन 15वें ओवर में गेंदबाजी करने आए शादाब खान ने हैट्रिक लेकर कैंडी टीम की कमर ही तोड़ दी। इसके बाद कैंडी को 51 रन से मुकाबला गंवाना पड़ा। शादाब ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लीं।

 

दूसरे मैच में भी लीं 4 विकेट
शादाब खान ने गैले मार्वल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में एक बार फिर से अपनी टीम के लिए 4 विकेट निकाले। हालांकि उक्त मुकाबला कोलंबो स्टाइर्क्स टीम ने 7 रन से गंवा दिया। मुकाबले की बात करें तो कप्तान डिकवेला ने 18 गेंदों पर 50, सहान ने 27 गेंदों पर 35 तो इसरु उडाना ने 34 गेंदों पर 52 रन बनाकर स्कोर 179 तक पहुंचाया था। इस दौरान कोलंबो की ओर से खेल रहे शादाब खान ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लीं। जवाब में खेलने उतरी कोलंबो स्ट्राइर्क्स की टीम 172 रन ही बना पाई। टीम के लिए डुनिथ वेललेज ने सबसे ज्यादा 26 गेंदों पर 45 रन बनाए।