Sports

बासेल : वर्ष 2021 के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन से हट चुके 20 ग्रैंड स्लेम खिताबों के विजेता स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर के लिए 2021 के परिणाम उनके करियर को तय करेंगे। फेडरर 2020 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में सेमीफाइनल में हारे थे जो पिछले वर्ष उनका आखिरी प्रतियोगी मैच था। फेडरर ने पिछले साल दो बार दाएं घुटने की सर्जरी करायी थी और फिर वह पूरे साल ही कोर्ट से बाहर रहे थे।

कोरोना के कारण मार्च से लेकर अगस्त तक टेनिस सत्र बाधित रहा था लेकिन अगस्त के मध्य में टेनिस की वापसी हुई और फिर यूएस ओपन, फ्रेंच ओपन और एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स जैसे बड़े टूर्नामेंटों का आयोजन हुआ। इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन विलंब से शुरु हो रहा है और इसका आयोजन आठ से 21 फरवरी तक होगा।

ऑस्ट्रेलियन ओपन ने दिसंबर के आखिरी में विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि छह बार के चैंपियन फेडरर 2021 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे। फेडरर वर्ष 2000 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में पदार्पण करने के बाद से हर साल इस टूर्नामेंट में खेले थे। पिछले वर्ष उन्होंने जब तीसरे दौर में जीत हासिल की थी जो उनकी इस टूर्नामेंट में 100वीं जीत थी।