खेल डैस्क : रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तो एक फैन ने सुरक्षा घेरा तोड़कर उनतक पहुंच कर ली थी। पश्चिम बंगाल के रहने वाले उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था और अब उस पर कानूनी कार्रवाई चल रही है। फैंस पर कई धाराएं लगी हैं और अगर उसका बचाव पक्ष ठोस सबूत न पेश कर पाया तो फैंस के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बहरहाल, उक्त फैन को जब कोर्ट में पेश किया गया तो उन्होंने कहा कि वह विराट को अपना भगवान मानता है। इस पर मजिस्ट्रेट भी निराश दिखे। उन्होंने सख्त शब्दों में युवक को कहा कि तुम्हें कोहली की तरह बनने का सपना देखना चाहिए न कि सुरक्षा तोड़कर उन्हें छूने की कोशिश करनी चाहिए।
गिरफ्तार होकर क्या बोला था फैंस
गिरफ्तार युवक पश्चिम बंगाल के पूर्बा बर्धमान जिले के जमालपुर का रहने वाला है। उसका नाम रितुपर्णो पाखीरा है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह विराट कोहली का बड़ा फैन है और उन्हें अपना भगवान मानता है। पूछताछ में उसने कहा कि कोहली मेरे लिए सबकुछ हैं, मैं उनके लिए कोई भी सजा भुगतने को तैयार हूं।
फैंस पर कौन-कौन सी धाराएं लगी थीं?
मैच में बाधा डालने और सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर कोलकाता पुलिस ने पाखीरा को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की ये धाराएं लगाई गईं—
धारा 132 – सरकारी कर्मचारी पर हमला या बल प्रयोग
धारा 329(3) – आपराधिक अतिक्रमण
धारा 125 – लापरवाही से मानव जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना
बता दें कि पुलिस ने रविवार को पाखिरा को बांकशाल कोर्ट में पेश किया और उसकी हिरासत की मांग की। पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अरूप चक्रवर्ती ने कोर्ट में कहा कि हमें याद है कि कैसे मोनिका सेलेस पर एक फैन ने मैच के दौरान चाकू से हमला किया था और कैसे राजीव गांधी की पैर छूने की आड़ में विस्फोट से उड़ाकर हत्या कर दी गई थी। ऐसी घटनाएं खतरनाक भी हो सकती हैं। इसे सजा मिलनी चाहिए। दोनों पक्षों की दलीलें सुनकर कार्यवाहक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दीजयिता डे ने पाखिरा से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया? जब उसने जवाब दिया कि यह उसका ‘बचपन का सपना’ था तो मजिस्ट्रेट ने कहा कि तुम्हें कोहली की तरह बनने का सपना देखना चाहिए न कि सुरक्षा तोड़कर उन्हें छूने की कोशिश करनी चाहिए। इसके बाद पाखिरा को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।