Sports

नई दिल्ली : भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी और पुरुष टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने 24 अगस्त से 5 सितम्बर तक होने वाले टोक्यो पैरालम्पिक में हिस्सा लेने जा रही भारतीय टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। रानी ने भारतीय दल को अपने सन्देश में कहा कि अब समय टोक्यो पैरालम्पिक शुरू होने का है और मैं भारतीय हॉकी की तरफ से हर उस एथलीट को अपनी शुभकामनाएं देना चाहती हूं जो इन खेलों में हिस्सा लेने जा रहे हैं। ये एथलीट किसी असली हीरो से काम नहीं हैं जिनके पास हमारे देश के बड़ी संख्या में लोगों को प्रेरित करने की ताकत है। मैं उम्मीद करती हूं कि इस टीम का हर सदस्य अपनी क्षमता के अनुरूप अपना प्रदर्शन करे और उसके लिए टोक्यो पैरालम्पिक का अनुभव यादगार बने।

Hockey teams, Best Wishes, Paralympic team, Tokyo Paralympic, रानी, मनप्रीत सिंह, Rani Rampal, Manpreet singh

भारत इन खेलों में 54 एथलीटों का अपना सबसे बड़ा दल उतार रहा है। भारतीय पुरुष टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने इन एथलीटों को भारतीय समाज के लिए एक प्रेरणा बताया है। उन्होंने कहा कि इस पैरा एथलीटों की असामान्य यात्रा से किसी भी व्यक्ति के लिए सीखने को बहुत कुछ है। इस भारतीय टीम का हर सदस्य इस बात का उदाहरण है कि प्रतिबद्धता, ढृढ़ता, संकल्प और कड़ी मेहनत से क्या हासिल किया जा सकता है। पूरी टीम की तरफ से मैं भारतीय पैरा ओलम्पिक दल को अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि पूरा देश इन सभी एथलीटों के समर्थन में खड़ा रहेगा।