Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: मोहम्मद शमी और जडेजा द्वारा झटके गए नौ विकेट की बदौलत भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। ऐसे में टीम इंडिया ने टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक अपने सभी मैच जीतने वाली इकलौती टीम बन गई है। 

PunjabKesari
दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट सिस्टम के मुताबिक दो मैचों की सीरीज में जीतने पर 60 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 30 प्वॉइंट्स और ड्रॉ के 20 प्वॉइंट्स मिलेंगे, जबकि हारने पर एक भी प्वॉइंट नहीं होगा। कितने भी मैचों की सीरीज हो हारने वाली टीम को कोई प्वॉइंट नहीं मिलेगा। वहीं तीन मैचों की सीरीज में जीतने पर 40 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 20 प्वॉइंट्स और ड्रॉ होने पर 13 प्वॉइंट्स होंगे। आपको बता दें कि चार मैचों की सीरीज में जीतने वाली टीम को 30 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 15 प्वॉइंट्स और मैच ड्रॉ होने पर 10 प्वॉइंट्स होंगे। जबकि पांच मैचों की सीरीज में जीतने पर 24 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 12 प्वॉइंट्स और ड्रॉ होने पर आठ प्वॉइंट्स होंगे। (टाई और ड्रॉ होने पर दोनों टीमों के एक जैसे प्वॉइंट्स मिलेंगे।

देखें पॉइंट्स टेबल:

क्रम टीम मैच जीत हार टाई ड्रॉ अंक
1 भारत 3 4 0 0 0 160
2 न्यूजीलैंड 2 1 1 0 0 60
3 श्रीलंका 2 1 1 0 0 60
4 ऑस्ट्रेलिया 5 2 2 0 1 56
5 इंग्लैंड 5 2 2 0 1 56
6 वेस्टइंडीज 2 0 2 0 0 0
7 दक्षिण अफ्रीका 1 0 1 0 0 0
8 पाकिस्तान 0 0 0 0 0 0
9 बांग्लादेश 0 0 0 0 0 0