खेल डैस्क : भारतीय टीम न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। अब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में तैयार है। भारत ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इंग्लैंड जहां अपने बजबॉल श्रेणी के कारण मशहूर है तो वहीं, टीम इंडिया भी स्काईबॉल के जरिए जोरदार टक्कर देना चाहेगी। आगामी सीरीज के दौरान क्रिकेट फैंस कप्तान सूर्यकुमार यादव से काफी उम्मीदें लगाए होंगे। सूर्यकुमार इस सीरीज के दौरान बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव ने अब तक 78 टी20 मैचों में 145 छक्के जड़े हैं। और 5 छक्के लगाकर वह 150 का आंकड़ा हासिल कर लेंगे। अगर इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने यह आंकड़ा हासिल कर लिया तो वह इसे 100 से कम पारियों में हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। इससे पहले यूएई के मोहम्मद वसीम ऐसा कर चुके हैं लेकिन सूर्यकुमार आईसीसी के फुल मेम्बर्स की लिस्ट में पहले बल्लेबाज होंगे। टेस्ट प्लेइंग देशों में मार्टिन गप्टिल ने यह आंकड़ा सबसे तेज हासिल किया था। गप्टिल ने 105 मैचों में 150 छक्के जड़े थे। रोहित शर्मा ने 119 मैच खेलकर 150 छक्कों का आंकड़ा हासिल किया था।
टी 20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
22 जनवरी- पहला टी20, कोलकाता (शाम 7 बजे से)
25 जनवरी- दूसरा टी20, चेन्नई (शाम 7 बजे से)
28 जनवरी- तीसरा टी20, राजकोट (शाम 7 बजे से)
31 जनवरी- चौथा टी20, पुणे (शाम 7 बजे से)
2 फरवरी- 5वां टी20, मुंबई (शाम 7 बजे से)
ऐसे देखें मैच
भारत बनाम इंग्लैंड वनडे और टी20 सीरीज का आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स है। इसके अलावा मोबाइल यूजर्स हॉटस्टार एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। जियो टीवी पर भी मैच देख सकते हैं।