Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का अब तक का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने आईपीएल 2020 में अब तक 15 मैचों की 14 इनिंग्स में 41.90 की औसत के साथ 461 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 79 नाॅट आउट रहा है। गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली और आईपीएल में 2000 रन पूरे करने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। 

सूर्यकुमार ने दिल्ली के खिलाफ तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेलते हुए ये रिकाॅर्ड अपने नाम किया है। इतना ही नहीं बिना इंटरनेशनल डेब्यू के आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले भी सूर्यकुमार पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में पुणे वारियर्स के खिलाफ 06 अप्रैल 2012 के पहला आईपीएल मैच खेला था और अब तक वह 100 मैचों की 85 इनिंग्स में भाग लेते हुए 30.38 की औसत से 2009 रन ठोक चुके हैं। सूर्यकुमार के नाम आईपीएल में अबतक 11 अर्धशतक दर्ज हैं जिसमें 4 इसी सीजन में लगाए हैं। 

गौर हो कि हाल ही में सूर्यकुमार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में जगह ना मिलने पर फैंस ने सवाल खड़े किए थे जिस पर सौरव गांगुली ने एक लाइन में जवाब देते हुए कहा कि वह सूर्यकुमार का भी समय आएगा। गांगुली के ऐसा कहने का अर्थ साफ है कि आने वाले समय में वह भारत के लिए खेलते दिखाई देंगे।