Sports

बुखारेस्ट , रोमानिया ( निकलेश जैन ) ग्रांड चैस टूर के दूसरे पड़ाव सुपरबेट चैस क्लासिक के तीसरे राउंड में भारत के दोनों युवा खिलाड़ी डी गुकेश और आर प्रज्ञानन्दा के बीच आपस में एक बेहद रोमांचक मुक़ाबला खेला गया , वैसे तो इसका परिणाम ड्रॉ रहा पर एक समय प्रज्ञानन्दा इस मैच को जीतने के बेहद करीब पहुँच गए थे । सफ़ेद  मोहरो से खेल रहे गुकेश नें क्वीन पान ओपनिंग से खेल की शुरुआत की और प्रज्ञानन्दा नें बोगो इंडियन से इसका जबाब दिया और खेल के अंत में एक पयद एकै बढ़त बना ली थी , 53वीं चाल में गुकेश नें अपने वजीर की एक गलत चाल चली और 55वीं चाल तक प्रज्ञानन्दा नें वजीर और हाथी दोनों की अदला बदली करते हुए सिर्फ राजा और प्यादो के साथ एक बेहद मजबूत स्थिति हासिल कर ली पर इसके बाद जो हुआ वो बहुत ही चौंकाने वाला था और प्रज्ञानन्दा खेलो 58वीं चाल में गलती कर बैठे और इसके बाद 81 चालों तक चला मुक़ाबला बेनतीजा रहा । तीसरे राउंड के अन्य सभी मुक़ाबले भी बेनतीजा रहे और फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें हमवतन मकसीम लागरेव से , रूस के यान नेपोमनिशी नें नीदरलैंड के अनीश गिरि से , यूएसए के फबियानों करूआना नें उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक से और रोमानिया के बोगदान डेनियल नें यूएसए के वेसली सो से ड्रॉ खेला ।