Sports

बुकारेस्ट , रोमानिया ( निकलेश जैन ) पिछले वर्ष कोविड के चलते रद्द हुए ग्रांड चैस टूर की ऑन द बोर्ड पर वापसी हो गयी है और रोमानिया की राजधानी बूकारेस्ट में सुपरबेट चैस क्लासिक सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन की अनुपस्थिति मे  विश्व नंबर 2 यूएसए के फबियानों करूआना प्रतियोगिता के टॉप सीड खिलाड़ी है और पहले राउंड मे उनके और अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव के बीच हुए मुक़ाबले मे पूर्व विश्व चैम्पियन गैरी कास्पारोव नें पहली चाल चलकर प्रतियोगिता का उदघाटन किया हालांकि दोनों के बीच हुआ यह  मुक़ाबला बिना किसी जीत हार के 18 चालों मे ड्रॉ हो गया । पहले दिन हुए सभी मुक़ाबले अनिर्णीत रहे । हालांकि सबका ध्यान खीचा मेजबान रोमानिया के 19 वर्षीय ग्रांड मास्टर बोगदान डेनियल डेक नें जिन्होने विश्व नंबर 4 नीदरलैंड के अनीश गिरि को ड्रॉ पर रोका , मेजबान देश के लिए एक और अच्छा परिणाम आया और शीर्ष रोमानियन ग्रांड मास्टर कोंस्टाइनटिन नें विश्व नंबर चार यूएसए के लेवोन आरोनियन को ड्रॉ पर रोका । अन्य दो परिणामों मे यूएसए के वेसली सो नें अजरबैजान के ममेद्यारोव से तो रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक नें फ्रांस के मकसीम लागरेव से मुक़ाबला ड्रॉ खेला ।

प्रतियोगिता में विश्व के टॉप 10 में शामिल 7 खिलाड़ियों के खेलने से आप इसके स्तर का अंदाजा लगा सकते । कुल 10 खिलाड़ियों के बीच इस टूर्नामेंट मे राउंड रॉबिन आधार पर 9 राउंड खेले जाएँगे ।