Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : स्टीव स्मिथ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ में पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगा दिया है। उन्होंने 311 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 200 रन की शानदार पारी खेलते हुए सर डॉन ब्रेडमैन के 29 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की। इसी के साथ ही उन्होंने मौजूदा दौर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिकेटरों में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की बराबरी भी कर ली है जिन्होंने टेस्ट में 4 बार दोहरा शतक लगाया है। स्मिथ से पहले मार्नस लाबुशेन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 4 विकेट के नुकसान पर 598 पर घोषित की। स्मिथ द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर एक नजर - 

टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ :

पारी - 155
रन - 8361
औसत - 61.48
शतक - 29
अर्द्धशतक - 36
दोहरा शतक - 4  

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय खिलाड़ियों में सर्वाधिक शतक 

विराट कोहली - 71
जो रूट - 44
डेविड वार्नर - 44
स्टीव स्मिथ - 41*
रोहित - 41 

मौजूदा खिलाड़ियों में सर्वाधिक टेस्ट शतक 

स्मिथ - 29* (88 मैच)
रूट - 28 (124 मैच)
कोहली - 27 (102 मैच)
विलियमसन- 24 (88 मैच)  

टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय खिलाड़ियों में सर्वाधिक दोहरे शतक 

विराट कोहली - 7
जो रूट - 5
स्टीव स्मिथ - 4*
केन विलियमसन - 4 

स्टीव स्मिथ द्वारा आज बनाए गए रिकॉर्ड 

200* (311), वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा शतक 
चौथा टेस्ट दोहरा शतक, तीसरा सबसे ज्यादा (सक्रिय क्रिकेटरों में)
29वां टेस्ट शतक, जोकि मौजूदा समय में खेल रहे क्रिकेटरों में से सबसे ज्यादा है जबकि ओवरऑल 14वें खिलाड़ी
टेस्ट क्रिकेट में शतकों के मामले में सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की, ऑस्ट्रेलिया के लिए संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर
टेस्ट में दूसरे प्रमुख रन स्कोर (सक्रिय क्रिकेटरों में)