Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शतक लगाकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने टेस्ट में 29वां शतक लगाते हुए महान बल्लेबाज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है जिन्होंने अपने टेस्ट करियर के दौरान 29 टेस्ट शतक लगाए हैं। इसी के साथ ही स्मिथ ने कई और रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय खिलाड़ियों में सर्वाधिक शतक 

विराट कोहली - 71
जो रूट - 44
डेविड वार्नर - 44
स्टीव स्मिथ - 41*
रोहित - 41 

स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में शतकों के मामले में ब्रैडमैन की बराबरी की 

ब्रैडमैन - 52 मैच की 80 इनिंग्स में 99.94 की औसत के साथ कुल 6996 रन जिसमें 29 शतक, 12 दोहरे शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में उनका हाईएस्ट 334 है।
स्मिथ - 88 मैचों की 155 इंनिंग्स में 61.29 की औसत से कुल 8336 रन जिसमें 29 शतक, 3 दोहरे शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में स्मिथ का हाईएस्ट 239 है। 

फैब 4 में सर्वाधिक टेस्ट शतक 

स्मिथ - 29* (88 मैच)
रूट - 28 (124 मैच)
कोहली - 27 (102 मैच)
विलियमसन- 24 (88 मैच)