Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जा रहा है। दूसरे टी20 मैच के दौरान फील्डिंग कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने अपनी फील्डिंग से सबका दिल जीत लिया और टीम के लिए रन बचाए। स्मिथ की इस फील्डिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

 

टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए आई द.अफ्रीका की टीम की ओर से कप्तान डीकॉक ने आते ही शॉट खेलने शुरू कर दिए। डीकॉक ने एक हवाई शॉट खेला जो लग रहा था कि बाउंड्री पार कर जाएगी और डीकॉक को छह रन मिल जाएंगे। लेकिन तभी बाउंड्री लाइन पर खड़े स्टीव स्मिथ हवा में उड़ कर उस गेंद को पकड़ा और बाउंड्री लाइन के अंदर फेंक दिया और अपनी टीम के लिए 5 रन बचाए। स्मिथ के इस हैरतअंगेज फील्डिंग देख डीकॉक को भी विश्वास नहीं हो रहा था।

PunjabKesari

स्मिथ की फील्डिंग देखकर कमेंटेटर भी हैरान रह गए और उनकी इस जबरदस्त फील्डिंग की तारीफ करने लगे। इसी वजह से स्मिथ की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में की जाती है। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए हर चीज में योगदान देते है।