नॉर्वे ( निकलेश जैन ) चैम्पियन चैस टूर के पहले पड़ाव स्किलिंग ओपन शतरंज के बेस्ट ऑफ टू के सेमी फाइनल मुक़ाबले मे नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और अमेरिका के वेसली सो नें पहले दिन जीत दर्ज करते हुए फाइनल की और कदम बढ़ा दिये है ।
पहले सेमी फाइनल मे मेगनस कार्लसन के सामने थे रूस के के इयान नेपोंनियची । दोनों के बीच हुए चार रैपिड मुकाबलों मे मेगनस नें पहला मुक़ाबला शुरुआती गुर्न्फ़ील्ड ओपेनिंग में मात्र 21 चालों में ही खेल अपने नाम कर लिया और इसके बाद उन्होने बाकी बचे तीन मैच ड्रॉ खेलते हुए पहला दिन 2.5-1.5 से अपने नाम कर लिया ।
दूसरे सेमी फाइनल में अमेरिका के वेसली सो का मुक़ाबला हमवतन हिकारु नाकामुरा से था और दोनों के बीच शुरुआत पहले रैपिड मुक़ाबले के ड्रॉ से हुई पर दूसरे मैच मे वेसली सो नें बेहतरीन खेल दिखाते हुए इटेलिअन ओपेनिंग में 41 चालों में जीत दर्ज की और इसके बाद अगले दो मैच ड्रॉ रहे और पहला दिन वेसली सो नें 2.5-1.5 से जीत लिया ।
अब दूसरे दिन कार्लसन और वेसली सो नें अगर ड्रॉ भी कर लिया तो उनका फाइनल पहुँचना तय है जबकि नाकामुरा और नेपोंनियची को अगर फाइनल में जाने के लिए पहले तो रैपिड में जीत दर्ज करना होगा और फिर टाईब्रेक में भी जीत दर्ज करनी होगी ।