Sports

खेल डैस्क : जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान शुभमन गिल ने आईपीएल में अपने 3000 रन भी पूरे कर लिए। वह इस रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले सबसे युवा भारतीय हैं। इससे पहले विराट कोहली ने 26 साल की उम्र में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था जबकि शुभमन अभी 24 साल के ही हैं। बहरहाल, शुभमन ने राजस्थान के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में 44 गेंदों पर 72 रन बनाए। इसी के साथ वह ऑरेंज कैप रेस में तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

 


3000 आईपीएल रन बनाने वाले सबसे युवा
24 साल, 215 दिन -शुभमन गिल
26 साल, 186 दिन - विराट कोहली
26 साल, 320 दिन - संजू सैमसन
27 साल, 161 दिन - सुरेश रैना
27 साल, 343 दिन - रोहित शर्मा

 

 


3000 आईपीएल रन के लिए सबसे कम पारियां
75 - क्रिस गेल
80- केएल राहुल
85 - जोस बटलर
94 - शुभमन गिल
94 - डेविड वार्नर
94 - फाफ डु प्लेसिस

 


सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर
316 विराट कोहली
261 रियान पराग
255 शुभमन गिल
246 संजू सैमसन
226 साईं सुदर्शन

 

मुकाबले की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले खेलते हुए तीन विकेट पर 196 रन बनाए। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। राजस्थान की ओर से पहले खेलते हुए रियान पराग ने 76 तो संजू सैमसन के 68 रन बनाए।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स :
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (डब्ल्यू), राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, मोहित शर्मा