Sports

मुंबई : भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बुधवार से यहां ओडिशा के खिलाफ शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मुकाबले के लिए गत चैंपियन मुंबई की 16 सदस्यीय टीम में लौट आए, लेकिन सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को बाहर कर दिया गया। अय्यर निजी कारणों से त्रिपुरा के खिलाफ मुंबई की पिछली भिड़ंत में नहीं खेल पाए थे - जो मुकाबला ड्रा रहा था और अब वह बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में शरद पवार क्रिकेट अकादमी में खेले जाने वाले आगामी मुकाबले के लिए चयन के लिए उपलब्ध हैं।

 

बता दें कि श्रेयस अय्यर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा रिलीज कर दिए गए हैं। श्रेयस ने अपनी कप्तानी में केकेआर को खिताब दिलाया था ऐसे में उनका फ्रेंचाइजी से अलग होना सबको हैरान कर गया। इस पर केकेआर के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मैंने अभी भी उनसे नहीं सुना है। यह फ्रेंचाइजी क्रिकेट है, इसलिए हैदराबाद के लड़कों (पैट कमिंस और ट्रैविस हेड) को छोड़कर सभी नीलामी में होंगे। श्रेयस केकेआर से अलग हो चुके हैं। यह इसी बात से साफ हैं कि उन्होंने मेगा नीलामी से पहले छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है। ऐसे में उनके पास राइट टू मैच कार्ड भी नहीं है। बता दें कि केकेआर ने रिंकू, रसेल और नरेन के अलावा वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को रिटेन किया है। 

 


बहरहाल, पृथ्वी शॉ जिन्हें रणजी ट्रॉफी में टीम के आखिरी गेम के लिए अगरतला दौरे से पहले बाहर कर दिया गया था, को फिर से टीम में जगह नहीं मिली हैं। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज जो सीजन की शुरुआत में मुंबई टीम का हिस्सा थे, फिटनेस और अनुशासनात्मक मुद्दों के कारण अभी भी बाहर हैं। मुंबई ने जब ईरानी कप खेला था तो तब भी पृथ्वी टीम के साथ थे।


मुंबई टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अखिल हेरवाडकर, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अद्धतराव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, कर्ष कोठारी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मो. जुनेद खान, रॉयस्टन डायस।