मुंबई : भारत और मुंबई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) टखने की चोट के फिर से उभरने के कारण अगले ‘दो से तीन महीने' तक मैदान से बाहर रह सकते हैं। देशपांडे ने पिछले साल सितंबर में लंदन में टखने की सर्जरी करवाई थी। इस 29 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपना पिछला मैच जुलाई 2024 में भारत के जिम्बाब्वे दौरे के दौरान खेला था। इस चोट के फिर से उभरने के कारण देशपांडे मौजूदा सत्र में किसी भी प्रतियोगिता में नहीं खेल पाए हैं और वह 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण से भी लगभग बाहर हो गए हैं।
इस प्रक्रिया से जुड़े एक डॉक्टर ने बताया कि तुषार की चोट फिर से उभर आई है जिसके कारण वह अगले दो से तीन महीने तक मैदान से दूर रह सकते हैं। देशपांडे आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं और यह देखना होगा कि 14 मार्च से शुरू होने वाले सत्र के लिए वह पूरी तरह से फिट हो पाते हैं या नहीं। मुंबई का अगला रणजी ट्रॉफी मैच यहां बीकेसी में शरद पवार अकादमी में जम्मू-कश्मीर से होगा जिसमें भारत के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के खेलने की संभावना है।
जायसवाल का ऑस्ट्रेलिया दौरा मिलाजुला रहा। उन्होंने पर्थ में शानदार 161 रन बनाए और फिर मेलबर्न में 82 और 84 रन की पारियां खेलीं। तेइस जायसवाल बुधवार को मुंबई के ट्रेनिंग शिविर में शामिल हुए और उन्होंने बल्लेबाजी की लेकिन बृहस्पतिवार को अभ्यास नहीं किया। इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ट्रेनिंग शिविर में मौजूद थे लेकिन उन्होंने हल्की दौड़ ही लगाई।