स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ने श्रेयस अय्यर (113 नाबाद) के शतक और ईशान किशन (93) के अर्द्धशतक की बदौलत साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ पहुंची। भारत के लिए हालांकि जीत के चांस उसी समय थोड़े बन गए थे, जब अफ्रीकी कप्तान तेंबा बवुमा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेकर सबको चाैंका दिया। दरअसल, दूसरी पारी में उतरने वाली टीम को ओस के चलते अधिक फायदा मिलता है। वहीं मैच के बाद भारतीय कप्तान शिखर धवन ने जीत को लेकर बयान देते हुए अफ्रीकी कप्तान का शुक्रिया किया।
धवन ने मुस्कुराते हुए कहा, ''केशव को धन्यवाद कि उन्होंने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनके इस फैसले ने हमारे लिए पूरी तरह से अच्छा काम किया। खुशी है कि ओस सही समय पर आई। ईशान और श्रेयस ने इतनी अच्छी बल्लेबाजी की, वह साझेदारी देखने में बहुत अच्छी थी। पहले 10 ओवरों में गेंदबाजों से डटकर सामना करने की योजना थी क्योंकि हम जानते थे कि बीच के ओवरों में यह मुश्किल हो सकता है। जब ओस आई, तो आप देख सकते थे कि बल्लेबाजी आसान हो गया था। गेंदबाजी विभाग से बहुत संतुष्ट हैं, वे सभी युवा हैं और यह उनके लिए अच्छी सीख है। खासकर शाहबाज। सभी युवा लड़कों, मुझे बहुत गर्व है कि उन्होंने इतनी परिपक्वता दिखाई।''

बता दें कि अफ्रीका ने भारत के सामने 279 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने 45.5 ओवर में हासिल कर लिया। भारत को इस लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए अय्यर और किशन ने तीसरे विकेट के लिये 161 रन की मैच जिताऊ साझेदारी की। किशन ने इस साझेदारी में आक्रामक भूमिका निभाते हुए 84 गेंदों पर चार चौकों और सात छक्कों की बदौलत 93 रन बनाए। किशन वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पहले शतक से चूक गए, लेकिन अय्यर ने इस प्रारूप में अपना दूसरा शतक जड़ते हुए 111 गेंदों पर 15 चौकों के साथ नाबाद 113 रन बनाये और चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई।