Sports

तिरुवनंतपुरम : सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की 43 गेंद में 52 रन की पारी के बावजूद भारत-ए को वर्षा से प्रभावित चौथे अनौपचारिक वनडे में दक्षिण अफ्रीका-ए से हार गई। धवन ने फार्म में वापसी करते हुए अर्धशतक जड़ा तो शिवम दुबे ने 31 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद इंडिया-ए टीम 25 ओवर में 193 रन के संशोधित लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई। दक्षिण अफ्रीका-ए की ओर से मार्को जेनसन (25 रन पर 3 विकेट), एनरिच नोर्तजे (36 रन पर 3 विकेट) और लूथो सिपामला (55 रन पर 3 विकेट) ने 3-3 विकेट चटकाए।

भारत-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए मैच का नतीजा 

बारिश के कारण मैच रिजर्व दिन में खिंचा और भारत ए की टीम 7.4 ओवर में एक विकेट पर 56 रन से आगे खेलने उतरी। लेकिन 9 विकेट हाथ में होने के बावजूद भारतीय टीम आज 17.2 ओवर में जरूरी 137 रन बनाने में नाकाम रही। दक्षिण अफ्रीका-ए ने कल जब 25 ओवर में एक विकेट पर 137 रन बनाए थे जब बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा। मैच दोबारा शुरू होने पर भारत ए को 25 ओवर में 193 रन का लक्ष्य मिला था। भारतीय टीम अब भी श्रृंखला में 3-1 से आगे है।