Sports

शेनज़ेन , चीन ( निकलेश जैन ) में चल रही शेनज़ेन मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप में भारत के पेंटाला हरिकृष्णा के लिए राउंड 8 और 9 दोनों अलग अलग परिणाम लेकर आए । राउंड 7 तक एकल बढ़त में चल रहे हरिकृष्णा को पहले आठवे राउंड में हंगरी के रिचर्ड रापो से हार का सामना करना पड़ा और 5 अंको पर अनीश गिरि उनके साथ सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए  और ऐसा लगा की शानदार टूर्नामेंट खेलने वाले हरि के लिए कंही अंतिम कुछ राउंड मुश्किल ना साबित हो जाये पर हरिकृष्णा नें 9 वे राउंड में शानदार वापसी करते हुए चीन के यू यांगी को एक बार फिर मात देकर अंतिम 10 वे राउंड से ठीक पहले  6 अंको के साथ प्रतियोगिता में एक बार फिर एकल बढ़त कायम कर ली । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे हरि के खिलाफ यांगी नें पेट्रोफ डिफेंस का इस्तेमाल किया पर बोर्ड के दोनों हिस्सो राजा की तरफ और वजीर की तरफ शानदार प्रदर्शन करते हुए हरि नें 57 चालों में जीत दर्ज कर दी । आज हुए अन्य दो मुक़ाबले ड्रॉ रहे नीदरलैंड के अनीश गिरि नें हंगरी के रिचर्ड रापो से तो चीन के डिंग लीरेन नें रूस के दिमित्री जकोवेंकों से मुक़ाबला ड्रॉ खेला । अब कल अंतिम मुक़ाबले में हरि का मुक़ाबला चीन के डिंग लीरेन से होगा और अगर वह ड्रॉ भी खेलते हुए तो उनका खिताब जीतना एक हकीकत बन सकता है । 

देखे मैच का विश्लेषण चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

अंक तालिका 

3rd Shenzhen Longgong Masters Dute Cup - Table

Rk.   Name Rtg. Nt. Pts. n

1

2

3

4

5

6

TB Perf.

1

GM

Harikrishna,P

2723

6.0

9

 

0 ½

1 0

1

½ 1

1 1

23.00

2880

2

GM

Giri,A

2797

5.5

9

1 ½

 

½ ½

½ ½

½

½ 1

24.25

2829

3

GM

Rapport,R

2726

4.5

9

0 1

½ ½

 

½ ½

½ ½

½

21.00

2761

4

GM

Ding,L

2809

4.5

9

0

½ ½

½ ½

 

1 ½

½ ½

18.25

2745

5

GM

Jakovenko,D

2719

3.5

9

½ 0

½

½ ½

0 ½

 

½ ½

15.50

2677

6

GM

Yu,Y

2751

3.0

9

0 0

½ 0

½

½ ½

½ ½

 

13.00

2633

TBs: Sonneborn-Berger