Sports

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): भारत को आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को न्यूजीलैंड ने 18 रनों से हरा दिया। जिससे उसका क्रिकेट महाकुंभ (विश्व कप) में सफर भी समाप्त हो गया। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय ये रहा कि महेंद्र सिंह धोनी को नंबर चार पर खेलने के लिए क्यों नही भेजा गया। ऐसे में इस राज से अब पर्दा उठ गया है। टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने इसके बारे में खुलासा करते हुए कहा है कि, यह पूरी टीम का फैसला था की धोनी नीचे खेले। 

PunjabKesari
एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा, 'अगर धोनी पहले आउट हो जाते तो टीम चेज करने में फंस जाती। शास्त्री ने कहा कि, 'यह फैसला पूरी टीम का था और एक आसान फैसला भी था। अगर धोनी पहले बैटिंग के लिए आते और वह जल्दी आउट हो जाते तो फिर लक्ष्य का पीछा करने का सारा खेल ही बिगड़ जाता।'

PunjabKesari
शास्त्री ने आगे कहा, हमें उनके अनुभव की बाद में जरूरत थी। वह दुनिया के सबसे बड़े फिनिशनर हैं और यदि हम उनका इस्तेमाल सही समय पर नहीं करते तो फिर उनके साथ और टीम के साथ भी न्याय नहीं होता।