खेल डैस्क : ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और गुयाना अमेजॅन वॉरियर्स के बीच एक रोमांचक कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) मुकाबले में, ट्रिनबागो के शक्केरे पैरिस ने एक विशाल छक्का लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। ट्रिनबागो ने यह अहम मैच 5 विकेट से जीता और शक्केरे पैरिस ने इसमें अहम भूमिका निभाई। ट्रिनबागो के सलामी बल्लेबाज शक्केरे पैरिस ने 124 मीटर लंबा छक्का लगाया। उन्होंने 29 गेंदों पर 29 रन बनाए। शाकेरे ने बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती की गेंद पर यह सिक्स मारा। मोती ने उन्हें यॉर्कर फेंकने का प्रयास किया था लेकिन पैरिस ने घुटने लगाकर लॉन्ग ऑन की ओर गेंद उड़ा दी। देखें वीडियो-
क्रिकेट में सबसे लंबे छक्के
1. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) - 153 मीटर बनाम दक्षिण अफ्रीका
2. ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) - 143 मीटर बनाम इंग्लैंड
3. मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) - 127 मीटर बनाम दक्षिण अफ्रीका
4. शेकेरे पैरिस (ट्रिनबागो नाइट राइडर्स) - 124 मीटर बनाम गुयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स
4. एल्बी मोर्कल (चेन्नई सुपर किंग्स) - 124 मीटर बनाम दिल्ली कैपिटल्स
4. प्रवीण कुमार (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) - 124 मीटर बनाम राजस्थान रॉयल्स
5. लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड) - 122 मीटर बनाम पाकिस्तान
ऐसा रहा मुकाबला
गुयाना की शुरूआत खराब रही। केविन 9, कप्तान शाई होप 5, हेटमायर 7 तो मोईन 11 रन बनाकर आऊट हो गए। कीमो पॉल ने 3 तो मोती ने 5 रन बनाए। लेकिन टिम रॉबिन्सन ने 28 गेंदों पर 34 तो रोमोरियो शैफर्ड ने 24 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर स्कोर 148 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी त्रिनिदाद को सधी हुई शुरूआत मिली। पैरिस ओपनिंग पर आकर 29 रन बनाने में सफल रहे। नरेन ने 11, निकोल्स पूरन ने 19 तो कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 8 ही रन बनाए। लेकिन टिम डेविड ने 31 तो आंद्रे रसेल ने 15 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 36 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुयाना अमेजॅन वॉरियर्स : टिम रॉबिन्सन, मोइन अली, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ड्वेन प्रीटोरियस, केविन सिंक्लेयर, गुडाकेश मोती, नाथन सॉटर, शमर जोसेफ
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स : सुनील नरेन, शक्केरे पैरिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीसी कार्टी, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, टिम डेविड, ड्वेन ब्रावो, अकील होसेन, वकार सलामखिल, टेरेंस हिंड्स