Sports

 

कानपुर : बंगलादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से टी-20 और टेेस्ट मैच से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। कानपुर टेस्ट से पहले संवाददाता सम्मेलन में शाकिब ने कहा, ‘मैं दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए उपलब्ध हूं, लेकिन वहां हमारे देश में बहुत कुछ हो रहा है। इसलिए बहुत कुछ मुझ पर निर्भर नहीं करता है। मैंने बीसीबी के साथ टेस्ट क्रिकेट की अपनी भविष्य पर चर्चा की है। यह मेरा आखिरी टेस्ट श्रृंखला हो सकती है। हां, अगर अवसर मिलता तो मैं मीरपुर में अपना आखिरी टेस्ट खेलना चाहूंगा।'

उन्होंने कहा, 'बोर्ड भी यह सुनिश्चित करने का पूरी प्रयास कर रहा है कि मैं वहां खेल सकूं और सुरक्षित रहूं। इसके अलावा अगर कभी आवश्यक हो तो मैं देश से बाहर भी निकल सकूं।' ऐसे में अगर वह मीरपुर टेस्ट नहीं ले पाते है तो कानपुर टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा। उन्होंने इस साल जून में हुए टी-20 विश्वकप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ आखीरी टी-20 मैच खेला था। उन्होंने कहा, ‘मैं बंगलादेश का नागरिक हूं, इसलिए बंगलादेश वापस जाने में मुझे कोई समस्या नहीं होगी। लेकिन वहां पर अपनी सुरक्षा के लिए मैं और मेरा परिवार चिंतित है। मुझे उम्मीद है कि चीजे बेहतर होंगी और इसका कुछ उपाय होना ही चाहिए।' 

उल्लेखनीय है कि बंगलादेश घरेलू जमीं पर अगली टेस्ट श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका के सात अक्तूबर में होगी। शाकिब ने अब तक 70 टेस्ट मैच में 4600 रन बनाये और 242 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उनके नाम 7570 एकदिवसीय रन और 317 विकेट है। उन्होंने 129 टी-20 में 2552 रन तथा 149 विकेट लिये हैं। वह वर्तमान समय में तीनों प्रारूपों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में एक माने जाते हैं।