Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान सरफराज अहमद ने आजम खान के बारे में भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि पूरी तरह से टी20 का खिलाड़ी है। अब दो साल बाद सरफराज की ये भविष्यवाणी सही भी साबित हो रही है। इसका सबूत हाल ही में आजम ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए दिया है। 

क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने आजम को 2019 में हुए पीएसएल सीजन 4 में खरीदा था। उस दौरान सरफराज ने कहा था कि उन्होंने आजम को इसलिए टीम में नहीं रखा कि वह पूर्व क्रिकेटर मोईन खान का बेटा है। सरफराज ने 2017 में कहा था कि आजम घरेलू क्रिकेट और रमज़ान टूर्नामेंट में अच्छा कर रहा है। वह पूरी तरह टी20 का खिलाड़ी है और जब वह पीएसएल में खेलेगा तो उसकी सिलेक्शन पर कोई प्रश्न नहीं उठाएगा। 

PunjabKesari

अब सरफराज की भविष्यवाणी सही साबित हो रही है। आजम ने ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेलते हुए 33 गेंदों में 59 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। ये मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ पीएसएल के मौजूदा सत्र में खेला गया था।