Sports

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सरफराज अहमद को झटके पर झटके दे रही है। पहले तो सरफराज को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया गया अब उन्हें टेस्ट टीम से भी बाहर कर दिया गया है। पीसीबी ने आस्ट्रेलिया में टी-20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट श्रृंखला के लिए अपने जमाने के दिग्गज लेग स्पिनर अब्दुल कादिर के पुत्र सहित पांच नए चेहरे टीम में शामिल किए हैं जबकि टेस्ट टीम से सरफराज को नजरअंदाज कर दिया गया है।

Sarfaraz Ahmed getting the all round condemnation

लेग स्पिन आलराउंड 26 वर्षीय उस्मान को टी-20 टीम में चुना गया है। वह पिछले सत्र में आस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में खेले थे। यह कयास लगाए जा रहे थे कि अगर उन्हें पाकिस्तानी टीम में नहीं चुना जाएगा तो वह आस्ट्रेलिया में बस जाएंगे। सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज और अहमद शहजाद को भी टी-20 टीम में नहीं चुना गया है। पूर्व कप्तान सरफराज को टीम में नहीं चुना गया है। उनकी जगह पर दोनों प्रारूपों में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को रखा गया है।

Sports
मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने टीम की घोषणा की जिसमें बल्लेबाज खुशदिल शाह, तेज गेंदबाज मूसा खान और उस्मान को टी-20 टीम में पहली बार जगह मिली है। मूसा खान और नसीम शाह के अलावा बायें हाथ के स्पिनर कासिफ भट्टी को टेस्ट टीम में लिया गया है। तेज गेंदबाज इमरान खान सीनियर की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है।

पाकिस्तान की टीम इस प्रकार हैं-
टेस्ट टीम : अजहर अली (कप्तान), आबिद अली, असद शाफीक, बाबर आजम, हारिस सोहेल, इमाम-उल-हक, इमरान खान सीनियर, इफ्तिखार अहमद, काशिफ भट्टी, मुहम्मद अब्बास, मुहम्मद रिजवान, मूसा खान, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, यासिर शाह। 
टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम : बाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हारिस सोहेल, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मुहम्मद आमिर, मुहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान, मुहम्मद रिजवान, मूसा खान, शादाब खान, उस्मान कादिर, वहाब रियाज।