Sports

खेल डैस्क : पुणे के मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले को देखने के लिए सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) भी पहुंची थीं। भारत ने रोचक मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 245 रन पर ही रोक दिया था। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों खासकर फील्डर्स ने जोरदार प्रदर्शन किया। मैच में भारतीय ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) एक बार फिर से अर्धशतक जड़ने में सफल रहे।

डेंगू जैसी बीमारी से उभरकर शुभमन जब क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया (Team india) के लिए खेलने उतरी तो उन्हें दर्शकों ने जमकर चीयर्स किया। इस दौरान वीआईपी बॉक्स में सारा तेंदुलकर को भी टीम इंडिया के लिए चीयर्स करते देखा गया। यह चीयर्स तब जश्न में बदल गया जब शुभमन ने अर्धशतक लगाया और सारा ने खुशी में तालियां बजाईं। इसके बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह के मीम्स का मेला लग गया। देखें कुछेक- 

 


बता दें कि टीम इंडिया का इस क्रिकेट विश्व कप के दौरान प्रदर्शन शानदार रहा है। भारतीय टीम का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था जिसमें उन्होंने चिर प्रतिद्वंद्वी को 199 रन पर ही रोक दिया था। जवाब में भारत ने 6 विकेट से मुकाबला जीता था। इसके बाद अफगानिस्तान पर टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद मुकाबला पाकिस्तान से हुआ जिसे भारतीय टीम ने एकतरफा बनाते हुए 7 विकेट से जीत लिया। अब पुणे में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ भी अपनी मजबूत स्थिति बनाए रखी है। 

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
भारत :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश : लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम