Sports

नई दिल्ली : क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बयान का जबाव देते हुए कहा है कि उनके साथ ओपनिंग करना मजेदार होगा। आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित रविवार को मित्रता दिवस के मौके पर ट्विटर पर प्रशंसकों से रुबरु हुए थे जिस दौरान उनसे पूछा गया था कि वह किन दो खिलाड़यिों को मुंबई की टीम में शामिल करना चाहेंगे। इस पर रोहित ने सचिन और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर शॉन पोलक का नाम लिया था। 
रोहित आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और सचिन तथा पोलक भी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं। रोहित ने मुंबई के लिए खेलते हुए सचिन के साथ ड्रेसिंग रुम साझा किया है लेकिन पोलक के समय वह मुंबई टीम का हिस्सा नहीं थे। सचिन ने ट्विटर पर रोहित को जवाब देते हुए कहा-आपके साथ ओपनिंग करना मजेदार होगा। उल्लेखनीय है कि रोहित आईपीएल में सबसे सफल कप्तान साबित हुए हैं। रोहित के नेतृत्व में मुंबई ने चार बार खिताब जीता है।

NO Such Result Found