खेल डैस्क : शान मसूद और बाबर आजम ने रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बनाई। इस जोड़ी ने मौजूदा टेस्ट की दूसरी पारी में 205 रनों की शानदार साझेदारी करके इमरान फरहत और तौफीक उमर द्वारा 2003 में फैसलाबाद में बनाए गए 137 रनों के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 615 रन बनाए थे। पाकिस्तान पहली पारी में 194 रन ही बना पाई थी लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने बाबर आजम और शान मसूद की बदौलत मजबूत शुरूआत की। शान मसूद ने शतक लगाया और टीम स्कोर 300 पार ले गए।
दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
बाबर आजम और शान मसूद (2025): 205 रन
इमरान फरहत और तौफीक उमर (2003): 137 रन
खुर्रम मंजूर और शान मसूद (2013): 135 रन
मोहम्मद हफीज और तौफीक उमर (2010): 105 रन
आमिर सोहेल और सईद अनवर (1995-1998): 101 रन
पाकिस्तान के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारियां
पहली विकेट : शान मसूद और बाबर आजम (205 रन, केपटाऊन)
दूसरी विकेट : कामरान अकमल और यूनिस खान (161 रन, लाहौर)
तीसरी विकेट : यासिर हमीद और यूनिस खान (133 रन, सेंचुरियन)
चौथी विकेट : यूनिस खान और मिसबाह उल हक (186 रन, दुबई)
पांचवीं विकेट : यूनिस खान और शफीक (219 रन, केपटाऊन)
दिसंबर 2022 के बाद बाबर की लगातार तीन फिफ्टी
पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में बाबर आजम ने आखिरी शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ दिसंबर 2022 को खेले गए टेस्ट की पहली पारी में बनाया था। जनवरी 2023 के बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले तक 9 टेस्ट मैच खेले जिसमें वह 349 रन ही बना पाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला था। यहां तक उन्हें पाकिस्तान की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उनकी वापसी हुई। उन्होंने पहले टेस्ट में 4 और 50 तो दूसरे टेस्ट में 58 और 81 का स्कोर बनाया और फार्म में वापसी की। वह अपनी आखिरी तीन पारियों में लगातार अर्धशतक लगा चुके हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, क्वेना मफाका।
पाकिस्तान : शान मसूद (कप्तान), सईम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, आमेर जमाल, मीर हमजा, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास।