Sports

खेल डैस्क : दुनिया के तूफानी सलामी बल्लेबाजों के रूप में जाने जाते रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कमजोर इस साल टी20 फार्मेट में सामने आ गई है। बड़े स्कोर करने से चूक रहे रोहित सुपर 8 में अफगानिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में 13 गेंदों पर 8 ही रन बना पाए। मैच में रोहित को अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूखी ने राशिद के हाथों कैच आऊट कराया। रोहित के लिए इस साल बाएं हाथ के गेंदबाज सिरदर्द बनते जा रहे हैं। अगर उनके इस साल टी20 के आंकड़ें देखें जाएं तो वह 19 मैचों में 8 बार शिकार हो चुके हैं। वह इन गेंदबाजों के खिलाफ 98 गेंदों पर 128 रन ही बना पाए हैं। उनकी औसत 16 रही है। रोहित इस दौरान न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, पाकिस्तान के शहीन अफरीदी, यूएसए के सौरभ नेत्रवलकर के शिकार हुए हैं।

 

 

Rohit Sharma, Cricket news, T20 world cup 2024, Team india, Rohit sharma vs Left Hand Bowlers, रोहित शर्मा, क्रिकेट समाचार, टी20 विश्व कप 2024, टीम इंडिया, रोहित शर्मा बनाम बाएं हाथ के गेंदबाज

 

ऐसा रहा मुकाबला
इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। रोहित खुद तो 8 ही रन बना पाए लेकिन सूर्यकुमार यादव ने 53, हार्दिक पांड्या ने 32, कोहली ने 24 तो पंत ने 20 रन बनाकर स्कोर 8 विकेट पर 181 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी अफगानिस्तान की टीम 134 रन ही बना पाई। अफगानिस्तान को रोकने के लिए भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अर्शदीप ने जहां 36 रन देकर 3 विकेट लिए तो वहीं, बुमराह ने 4 ओवर में महज 7 रन देते हुए 3 विकेट लिए। कुलदीप यादव 2 तो अक्षर और जडेजा 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। 

अब आगे क्या
टीम इंडिया का अब आगामी मुकाबला 22 जून को बांग्लादेश के साथ होगा। इसे जीतकर वह सेमीफाइनल स्पॉट सुनिश्चित कर सकती है। टीम इंडिया ने सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 24 जून को मुकाबला खेलना है।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत :
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह जजई, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी