Sports

नयी दिल्ली : भारत के सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा जूतों की निर्माता कंपनी एडीडास की ‘सुपरस्टार आफ चेंज’ मुहिम का हिस्सा होंगे। कंपनी के जूतों के नये ब्रांड में समंदर के भीतर जीवन से जुड़े आर्ट वर्क को लेकर उनकी अवधारणा को शामिल किया गया है।

यह मुहिम एडीडास जूतों के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिये है। इसमें स्टार फुटबॉलर पॉल पोग्बा और रग्बी खिलाड़ी जोनाह हिल भी शामिल है। एडीडास इंडिया ने रोहित की बदलाव की अवधारणा पर काम किया जो प्लास्टिक रहित समुद्र और समुद्री जीवन के बारे में है।

रोहित ने उनके और उनके परिवार के लिये खास तौर पर बनाये गए इन जूतों का अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अनावरण किया।

NO Such Result Found