Sports

खेल डैस्क : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी आखिरकार आईसीसी ट्रॉफी जीतने के साथ ही टी20 इंटरनेशनल को अलविदा बोल दिया। इससे पहले विराट कोहली ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान टी20 से अपनी रिटायरमेंट घोषित कर दी। मैच के बाद ट्रॉफी सेरेमनी के दौरान रोहित काफी इमोशनल दिखे। इससे पहले उन्हें परिवार और खिलाड़ियों के साथ विश्व कप जीत की खुशियां सांझा करते हुए भी देखा गया। लेकिन देर रात उनके टी20 से रिटायरमेंट की खबर आ गई। यानी विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया के दिग्गजों रोहित शर्मा और विराट कोहली का एकसाथ आखिरी टी20 मुकाबला था।

 

Rohit Sharma, T20 World Cup 2024,  Team india, Rohit sharma Retirement, ind vs sa, रोहित शर्मा, टी20 वर्ल्ड कप 2024, टीम इंडिया, रोहित शर्मा रिटायरमेंट, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

 

जहां कोहली ने केंसिंग्टन ओवल में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने के बाद संन्यास ले लिया, वहीं रोहित ने जीत के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए इसे आधिकारिक बना दिया। रोहित ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि यह मेरा भी आखिरी गेम था। ईमानदारी से कहूं तो जब से मैंने इस प्रारूप को खेलना शुरू किया है तब से मैंने इसका आनंद लिया है। इस प्रारूप को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मुझे इसका हर पल पसंद आया है। मैंने अपने भारतीय करियर की शुरुआत इसी खेल से की थी। यह वही है जो मैं करना चाहता था। कप जीतना और अलविदा कहना।

Rohit Sharma, T20 World Cup 2024,  Team india, Rohit sharma Retirement, ind vs sa, रोहित शर्मा, टी20 वर्ल्ड कप 2024, टीम इंडिया, रोहित शर्मा रिटायरमेंट, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान और प्लेयर टी20 इंटरनेशनल में शानदार सफलताएं हासिल कीं। वह सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत हासिल करने वाले कप्तान भी हैं। इसके अलावा बतौर बल्लेबाज उनके नाम पर कई बड़े रिकॉर्ड भी हैं।

बतौर कप्तान 50 टी20 जीते 
रोहित ने बतौर कप्तान अब तक 62 टी20 इंटरनेशनल खेले जिसमें 50 में वह जीतने में सफल रहे। वह करीब 80 फीसदी की जीत प्रतिशत के साथ सबसे सफल कप्तान भी हैं। उन्होंने बतौर कप्तान अपने करियर में सिर्फ 12 ही मुकाबले गंवए जबकि एक मुकाबला टाई रहा। भारत के लिए महेद्र सिंह धोनी इससे ज्यादा मैच 72 मैच खेलकर 41 जीत हासिल करने में सफल रहे हैं। यानी रोहित टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान हैं।

34 गेंदों पर लगाया था शतक
टी 20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम पर है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ महज 35 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया था। यही नहीं, टी20 इंटरनेशनल में भी उनके नाम पर पांच शतक है। जोकि सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल के बराबर है।

 


ऐसा रहा मुकाबला
टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए विराट कोहली के 76, अक्षर पटेल के 47 तो शिवम दुबे के 27 रन की बदौलत 176 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना पाई। टीम इंडिया की जीत में बुमराह और अर्शदीप का फेंका गया 18वां और 19वां बड़ा कारक रहा। दोनों ने इन महत्वपूर्ण ओवरों में केवल 6 रन ही दिए थे। आखिरी ओवर में हार्दिक ने दो विकेट लेकर टीम इंडिया को चौथी आईसीसी ट्रॉफी दिला दी। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी