Sports

नयी दिल्ली : भारतीय पहलवान से एमएमए फाइटर बनीं रितु फोगाट (52.2 किग्रा) इस महीने के अंत में होने वाली ‘वन : इनसाइड द मैट्रिक्स’ चैम्पियनशिप में कंबोडिया की नू स्रे पोव के सामने होंगी जिसमें चार विश्व खिताब बाउट और कुल छह रोमांचक मुकाबले खेले जायेंगे।

वन चैम्पियनशिप ने मंगलवार को घोषणा की कि टूर्नामेंट का सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से सीधा प्रसारण 30 अक्टूबर को किया जायेगा।

फोगाट ने कहा, ‘‘जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है, तब से मैं अपने परिवार से दूर रह रही हूं। मैं अपने देश के लिये यह करना चाहती हूं और दुनिया को दिखाना चाहती हूं कि भारत एमएमए प्रतिभाओं का ‘पॉवरहाउस’ है।