स्पोर्ट्स डेस्क : भारत भले ही दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गया लेकिन ऋषभ पंत का एक बार फिर खुशमिजाज अंदाज देखने को मिला, जब उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को सरप्राइज दिया।
गिलक्रिस्ट जो बाउंड्री के किनारे खड़े थे, पंत ने पीछे से चुपचाप आते हुए उनकी आंखों पर हाथ रखा। गिलक्रिस्ट ने बाद में कैमरे में कैद हुई घटना को देखते हुए मुस्कुराते हुए कहा, 'उन्होंने मुझे वहां सरप्राइज कर दिया। मुझे नहीं पता था कि मेरे पीछे कौन था।' दिलचस्प बात यह है कि पंत का खेल गिलक्रिस्ट के अंदाज में है, वह आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं, जैसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने सुनहरे दिनों में किया करते थे। फुटेज को देखते हुए इससे सीख लेते हुए भारत के पूर्व कोच और ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने टिप्पणी की, 'यह विकेटकीपरों का संघ है।'
गौर हो कि भारत को एडिलेड में दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा, क्योंकि उसके शेष पांच विकेट पहले सत्र में ही गिर गए थे जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को 1-1 से बराबर करने के लिए व्यापक जीत हासिल की। भारत ने अपनी पहली पारी में 180 रन बनाए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के 337 रन बनाकर 157 रनों की बढ़त हासिल कर ली, जिसमें ट्रैविस हेड की 141 गेंदों पर 140 रनों की आक्रामक पारी शामिल थी। इसके बाद भारत अपनी दूसरी पारी में 175 रनों पर ढेर हो गया, जिससे ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 19 रनों की जरूरत थी। तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर को ब्रिस्बेन में शुरू होगा।