Sports

खेल डैस्क : बर्मिंघम के मैदान पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत तब भारतीय टीम की इज्जत बचाने में सफल रहे जब टीम इंडिया 98 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। पंत ने 146 रन बनाए जिसके चलते टीम इंडिया ने इंगलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन 7 विकेट खोकर 337 रन बना लिए। यह इंगलैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच है जिसमें पंत ने एक बार फिर से शतक लगाकर बता दिया कि आखिर क्यों उन्हें लोग सीरीज के आखिरी टेस्ट का शहंशाह कहते हैं। पंत ने अपनी करियर की बेस्ट पारियां सीरीज के आखिरी टेस्ट में ही खेली हैं। देखें रिकॉर्ड-  

ENG vs IND, Rishabh Pant, Birmingham Test, cricket news in hindi, Pant, sports news, इंग्लैंड बनाम भारत, ऋषभ पंत, बर्मिंघम टेस्ट, क्रिकेट समाचार हिंदी में, पंत, खेल समाचार
ऋषभ पंत और टेस्ट सीरीज के फाइनल मैच में उनके रन
114(146) इंग्लैंड में 2018 
159*(189) ऑस्ट्रेलिया में 2019
89*(138) ऑस्ट्रेलिया में 2021
101(118) (बनाम इंग्लैंड), भारत 2021 
100*(139) साऊथ अफ्रीका, 2022
50(31) (बनाम एसएल) भारत, 2022
146(111) इंग्लैंड में 2022

सबसे खास बात यह है कि वह तीन बार नाबाद भी रहे हैं। ऐसा एक भी मैच ऐसा नहीं है जिसमें उन्होंने अपना बल्ला उठाया न हो। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2021 में खेले गए टेस्ट के दौरान अगर वह 89 रन की नाबाद पारी को शतक में बदल देते तो अगली दो पारियों मिलाकर आखिरी टेस्ट में पांच शतक लगा देते।

ENG vs IND, Rishabh Pant, Birmingham Test, cricket news in hindi, Pant, sports news, इंग्लैंड बनाम भारत, ऋषभ पंत, बर्मिंघम टेस्ट, क्रिकेट समाचार हिंदी में, पंत, खेल समाचार

पंत की तूफानी पारी का आलम यह रहा कि भारत जिसने पहले 50 रन 113 गेंदों में बनाए थे, ने 56 गेंदों में दूसरे, 54 में तीसरे, 71 में चौथे, 53 में पांचवें तो 32 गेंदों में छठा पचासा पूरा किया। 

पंत ने अपनी पारी के दौरान इंगलैंड के स्पिनर जैक लीच की खूब खबर ली। लीच को जब गेंदबाजी से हटाया गया तब तक वह मात्र नौ ओवर में ही 71 रन दे चुके थे।