Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने महिला टी20 विश्व कप 2023 के अपने शानादर प्रदर्शन के जरिए टूर्नामेंट की आईसीसी मोस्ट वैल्यूएबल टीम में जगह बनाई है। टी20 विश्व कप के दौरान इस 19 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी दमदार हिटिंग के जरिए भारत को कई मुकाबलों में जीत दिलाई।

ऋचा घोष ने टी20 विश्व कप के कुल पांच मैचों में 136 रन बनाए। दिलचस्प, बात यह रही कि वह पांच में से तीन मुकाबलों में नाबाद रही। ऋचा ने टी20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 31, वेस्टइंडिज के खिलाफ नाबाद 44 और इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 47 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने 14 रन की पारी खेली थी।

गौरतलब है कि आईसीसी मोस्ट वैल्यूएबल टीम में टी20 विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया की कुल चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ये खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ( 189 रन, 4 स्टंप आउट), ऑलराउंडर एशले गार्डनर (110 रन और 10 विकेट),  गेंदबाज मेगान शुट (10 विकेट) और डार्सी ब्राउन (7 विकेट)  हैं।

महिला टी20 विश्व कप मोस्ट वैल्यूएवल टीम

तजमिन ब्रिट्स (दक्षिण अफ्रीका), एलिसा हीली(विकेटकीपर) (ऑस्ट्रेलिया), लौरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका), नेट साइवर-ब्रंट(कप्तान) (इंग्लैंड), एशले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), ऋचा घोष (भारत), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), करिश्मा रामहरैक (वेस्ट इंडीज), शबनीम इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका), डार्सी ब्राउन (ऑस्ट्रेलिया), मेगन शुट (ऑस्ट्रेलिया),ओरला प्रेंडरगैस्ट (आयरलैंड).