नई दिल्ली : इंग्लैंड ने चोटिल तेज गेंदबाज रीस टॉपली की जगह सोमवार को यहां अनुभवहीन तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से को मौजूदा आईसीसी विश्व कप की टीम में शामिल किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
टॉपली शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। वह बाईं तर्जनी अंगुली में फैक्चर के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं। विश्व चैम्पियन इंग्लैंड के वैकल्पिक खिलाड़ियों की सूची में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी शामिल है लेकिन टीम प्रबंधन ने कार्से पर दांव खेलना बेहतर समझा।
कार्से को नियमों के मुताबिक इंग्लैंड की टीम में शामिल करने के लिए टूर्नामेंट की तकनीकी समिति द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है। कार्से ने महज 12 एकदिवसीय मैच खेले हैं। उन्होंने जुलाई में पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लेकर प्रभावित करने के बाद नीदरलैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैचों में दमदार प्रदर्शन किया था।