Sports

नई दिल्ली : आईपीएल में आज किंग्स इलेवन पंजाब और आरसीबी के बीच में मुकाबला खेला जाएगा। आरसीबी ने आईपीएल सीज़न का आगाज़ जीत के साथ किया था और वह जीत के सिलसिले को अपने साथ लेकर चलना चाहेगा। वहीं पंजाब को पहले मैच दिल्ली के हाथों सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा। 

PunjabKesari

हैड-टू-हैड

दोनों टीमें आईपीएल में 24 बार भिड़ चुके हैं जिसमें दोनों ही टीमों ने 12-12 मैच जीते हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि दोनों टीमों के बीच आज कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। 

मौसम रिपोर्ट

दुबई में वीरवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा वहीं नमी 31 प्रतिशत रहेगी और हवा 23 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। दुबई की गर्मी के कारण खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती है।  

पिच रिपोर्ट 

इस विकेट पर तेज़ गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी। दुबई की पिच स्पिन गेंदबाज़ों के लिए मददगार साबित हो सकती है। 
स्पिनरों को इस पिच से काफी टर्न मिल सकता है। 

बन सकते हैं ये रिकॉर्ड

पंजाब के कप्तान केएल राहुल 2 रन बना देते हैं तो वह सबसे तेज 2 हज़ार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन जाएंगे और आईपीएल तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन सकते हैं।  

आरसीबी के तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं। स्टेन आईपीएल में 100 विकेट लेने से महज तीन विकेट दूर हैं। 

चहल किंग्स इलेवन टीम के खिलाफ 19 विकेट झटक चुके हैं और उनका प्रदर्शन पंजाब के खिलाफ और भी शानदार हो जाता है। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

आरसीबी : आरोन फिंच, देवदत्त पड्डीकल, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, मोइन अली, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस मौरिस, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, नवदीप सैनी। 

किंग्स इलेवन पंजाब : केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, के गौतम, रवि बिश्नोई, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद शमी, ईशान पोरेल