Sports

मुंबई : भारत के अनुभवी हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वह अपने शुरुआती दिनों में ऑलराउंडर नहीं बल्कि तेज गेंदबाज बनना चाहते थे। जडेजा ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘स्टार्स ऑन स्टार' पर कहा, ‘‘जब मैंने बहुत पहले क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तो मैं तेज गेंदबाज बनना चाहता था। मुझे दूसरे तेज गेंदबाजों को बाउंसर फेंकते देखना अच्छा लगता था। उन्हें देखकर मैं भी सोचता था कि मैं भी बल्लेबाजों को बाउंसर फेंकूंगा, लेकिन मेरे पास उतनी रफ्तार नहीं थी।'' 

स्टार स्पोर्ट्स ने 31 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ओर बढ़ते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। स्टार के पास आईपीएल के टीवी प्रसारण अधिकार हैं, जबकि डिजिटल माध्यम से इस टूर्नामेंट का प्रसारण जियो द्वारा किया जाएगा। आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत गुजरात टाइटन्स और चेन्नई के बीच मुकाबले से होगी। जडेजा बीते कुछ वर्षों से चेन्नई के महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं और इस लीग ने उनके खेल में सुधार करने में अहम भूमिका निभाई है। जडेजा ने अपना खेल निखारने का श्रेय चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी दिया। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने माही भाई को यह बताया कि मेरी क्रिकेट यात्रा जामनगर में मेरे कोच महेंद्र सिंह चौहान और चेन्नई सुपर किंग्स में मेरे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बीच रही है। मेरी क्रिकेट यात्रा इन दो महेंद्र के बीच ही रही है।''