Sports

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और रणजी क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले विनय कुमार ने क्रिकेट को अलविदा बोल दिया है। विनय ने सोशल मीडिया पर एक संदेश डालकर इसकी घोषणा की। उन्होंने लिखा है कि लगातार  रणजी ट्रॉफी जीतना उनके करियर का सबसे शानदार लम्हा है। इसे कभी नहीं भूलेंगे।

विनय के नाम 139 प्रथम श्रेणी मैचों में 504 विकेट दर्ज हैं। इनमें से 442 विकेट उन्होंने रणजी ट्रॉफी में चटकाए हैं। उनसे आगे सिर्फ तीन ही गेंदबाज राजिंदर गोयल (637), एस वेंकटराघवन (530) और कर्नाटक के सुनील जोशी (479) बने हुए हैं। 2013 में रणजी ट्रॉफी जीत को विनय ने बीते दिनों सबसे यादगार लम्हा बताया था। विनय ने कहा- हम 14 साल बाद जीते थे। यह बेहद खास था। इसके बाद ईरानी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी जीतना और भी अच्छा रहा। 

बता दें कि विनय ने आईपीएल 2008 में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरुकी ओर से शुरूआत की थी। पहली सीजन में उनके नाम 16 विकेट रहे थे। वह कोलकाता नाइट राइडर्स (2014) और मुंबई इंडियंस (2015 और 2017) की विजेता टीमों के भी सदस्य रहे। वह 2011 में कोच्चि टस्कर्स की ओर से भी खेले थे।

दिग्गज प्लेयरों ने दी बधाई-