Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे केदार जाधव का रणजी ट्राॅफी 2022-23 में गजरता दिखा। जाधव ने एलिट ग्रुप बी मुकाबले में आसाम के खिलाफ शानदार दोहरा शतक ठोका, जिस कारण महाराष्ट्र ने पहली पारी 9 विकेट खोकर 594 रनों पर घोषित की। 

जाधव ने 100 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, हालांकि वह तीसरा शतक लगाने से चूक गए। उन्होंने 283 गेंदों में 283 रनों की पारी खेली, जिसमें 21 चाैके व 12 छक्के शामिल रहे। जाधव ने अपना शतक 115 गेंदों में पूरा किया था, जबकि दोहरा शतक 207 गेंदों में पूरा किया। जाधव का यह 79वां फर्स्ट-क्लास मैच रहा। इस फॉर्मेट में अब उनके 15वां शतक पूरे हो चुके हैं। वह 5,449 रन बना चुके हैं।
 
जाधव ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला टीम इंडिया के लिए साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वहीं भारत के लिए अपना पहला मुकाबला साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वहीं मैच की बात करें तो जाधव के अलावा सिद्धेश वीर ने 106 रनों की पारी खेली। जाधव-वीर ने तीसरे विकेट के लिए 269 रनों की साझेदारी कर टीम को पहली पारी में मजबूत बना दिया।