Sports

बेंगलुरु : पंजाब के कप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (102) शानदार शतक के बावजूद शनिवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन अपनी टीम को कर्नाटक के खिलाफ पारी की हार से बचाने में नाकाम रहे। गिल ने अपने दूसरे दिन के सात रन के स्कोर में  95 रन जोड़कर 171 गेंदों में 102 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने अपना पहला अर्धशतक 119 गेंदों पर बनाया और अगले 50 रन सिर्फ 40 गेंदों में बनाए। पहली पारी में 420 रन से पिछड़ने वाली पांजब की टीम के लिए वह आउट होने वाले 8वें बल्लेबाज रहे। पहली पारी में पंजाब के 55 रन के जवाब में कर्नाटक ने आर. स्मरण (203) के दोहरे शतक की मदद से 475 रन बनाए थे।

 

 

दिन की शुरुआत दूसरी पारी में दो विकेट पर 24 रन करने वाले पंजाब की दूसरी पारी 63.4 आवर में 213 रन पर सिमट गयी।  कर्नाटक के लिए तेज गेंदबाज यशोवर्धन परंतप और लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने तीन-तीन विकेट लेकर टीम के लिए बोनस सहित 7 अंक सुनिश्चित किए। गिल हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे। इस 25 वर्षीय दाएं हाथ का खिलाड़ी ने तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में 18.60 की औसत से 31 के उच्चतम स्कोर के साथ सिर्फ 93 रन बनाए थे।

 


शुभमन भले ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वह वनडे टीम के लिए वापसी करेंगे। यही टीम आगे चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेगी। शुभमन पर एक बार फिर से नजरें होंगी। क्योंकि वनडे फार्मेट में उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। 25 साल की उम्र में ही वह वनडे में दोहरा शतक भी अपने नाम कर चुके हैं। वह अब तक 47 वनडे में 58 की औसत से 2328 रन बना चुके हैं जिसमें 6 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। उनके बल्ले से 52 छक्के और 259 चौके भी निकल चुके है।