Sports

बेंगलुरू : कर्नाटक के पूर्व रणजी क्रिकेटर सीएम गौतम और अबरार काजी को कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) के इस वर्ष हुए फाइनल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। केपीएल ट्वंटी-20 टूर्नामेंट में गौतम बेलारी टस्कर्स टीम के कप्तान थे। उनके टीम साथी काजी तथा गौतम को हुबली टाइगर्स के खिलाफ टूर्नामेंट के फाइनल में धीमी बल्लेबाज़ी के बदले कथिततौर पर 20 लाख रुपए रिश्वत स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। खिताबी मुकाबले में टस्कर्स 8 रन से मैच हार गई थी।

Ranji player CM Gautam and Abrar Qazi arrested for spot fixing
गौतम और काजी को बेंगलुरू ब्लास्टर्स के खिलाफ भी मैच फिक्सिंग में शामिल होने का आरोपी पाया गया है। कर्नाटक क्रिकेट में काफी नामी गिरामी चेहरे गौतम वर्ष 2013-14 और 2014-15 में घरेलू टूर्नामेंट जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे।

Ranji player CM Gautam and Abrar Qazi arrested for spot fixing

अपनी घरेलू कर्नाटक टीम के लिए नौ वर्ष खेलने के बाद वह इस सत्र में गोवा की राज्य क्रिकेट टीम में शामिल हो गए जहां उन्हें इस सप्ताह शुक्रवार से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम का कप्तान चुना गया है।