Sports

नई दिल्लीः न्यूपोर्ट में हाल आफ फेम ओपन टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचे भारत के रामकुमार रामनाथन 46 पायदान की छलांग लगाकर ताजा एटीपी रैंकिंग में कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 115वें स्थान पर पहुंच गए ।

रामनाथन को कल फाइनल में अमेरिका के स्टीव जानसन ने हराया लेकिन पिछले सात साल में वह एटीपी टूर के किसी टूर्नामेंट के एकल फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने । उनसे पहले 2011 में सोमदेव देववर्मन जोहानिसबर्ग में फाइनल तक पहुंचे थे जिसमें उन्हें केविन एंडरसन ने हराया था । अन्य भारतीय खिलाडिय़ों में प्रज्ञेश गुणेश्वरन दो पायदान गिरकर 186वें स्थान पर है जबकि सुमति नागल एक पायदान चढकर 269वें स्थान पर हैं ।      

पेस 80वें स्थान पर
पुरूष युगल रैकिंग में रोहन बोपन्ना 27वें स्थान पर बने हुए हैं जबकि दिविज शरण दो पायदान गिरकर 38वें स्थान पर हैं । न्यूपोर्ट में वापसी के बाद क्वार्टर फाइनल में हारे लिएंडर पेस पांच पायदान गिरकर 80वें स्थान पर है । भारत के सात खिलाड़ी शीर्ष सौ में है जिनमें पूरव राजा 83वें (माइनस दो) ,जीवन नेदुंचेझियान 87वें (प्लस चार) , विष्णु बालाजी 96वें (प्लस तीन) और विष्णु वर्धन 98वें (माइनस छह) शामिल हैं ।      

डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में अंकिता रैना 13 पायदान चढकर 201वें और करमन कौर थांडी नौ पायदान चढकर 216वें स्थान पर हैं ।  युगल रैंकिंग में फिलहाल टेनिस से दूर सानिया मिर्जा सात पायदान खिसककर 37वें स्थान पर है । प्रार्थना थोम्बरे 24 पायदान चढकर 134वें स्थान पर आ गई है । अंकिता नौ पायदान चढकर 172वें और करमन एक पायदान चढकर 284वें स्थान पर है ।