Sports

क़तर ( निकलेश जैन ) दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित शतरंज टूर्नामेंट मेँ से एक क़तर मास्टर्स 2023 के पाँच राउंड के बाद भारत एसएल नारायनन नें एकल बढ़त कायम कर ली है । नारायनन नें पांचवें राउंड में सयुंक्त बढ़त पर चल रहे देश के शीर्ष खिलाड़ी डी गुकेश को पराजित करते हुए अपनी चौंथी जीत दर्ज की । नारायनन नें क्वीन पान ओपनिंग में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए वजीर के एंडगेम में 58 चालों में गुकेश को हराया । शीर्ष पर चल रहे अन्य खिलाड़ियों में यूएसए के हिकारु नाकामुरा नें उज्बेकिस्तान के जावोखीर सिंदारोव से तो भारत के अर्जुन एरिगासी नें कजाकिस्तान के रीनात जुमाबयेव से ड्रॉ खेला और ऐसे में यह खिलाड़ी 4 अंको पर सयुंक्त दूसरे स्थान पर रह गए जबकि नारायनन 4.5 अंक बनाकर एकल बढ़त पर पहुँच गए । भारत के आर वैशाली नें उज्बेकिस्तान के वोखिदोव को मात देकर ग्रांड मास्टर नार्म की ओर कदम बढ़ा दिये है जबकि विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन नें भारत के भारत सुब्रमण्यम को मात देकर वापसी के संकेत दिये ।