Sports

नई दिल्ली : किंग्स इलेवन पंजाब ने आखिरकार आरसीबी को एकतरफा मैच में 97 रनों से हरा दिया। पंजाब को मैच जितवाने में जहां केएल राहुल की शतकीय पारी महत्वपूर्ण रही। वहीं, दूसरी ओर मोहम्मद शमी की ओर से शुरुआती ओवर में ही जोश फिलिप्स का विकेट निकालकर मैच पंजाब की ओर मोड़ दिया। शमी ने 3 ओवरों में 14 रन देकर एक विकेट लिया और बेंगलुरु के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। 

PunjabKesari

मेरी जिम्मेदारी है कि मैं नई गेंद के साथ काम करूं, अपने गेंदबाजी साझेदारों की मदद करूं और सही क्षेत्रों में पहुंचने की कोशिश करूं। हमारी बल्लेबाजी भी अच्छी है और इस साल हमारी गेंदबाजी में सुधार हुआ है। यह एक युवा इकाई है जिसका अनुभव अच्छा है और यहां तक कि कौशल के हिसाब से भी हम अच्छे हैं।

PunjabKesari

शमी बोले- शारजाह में अच्छा खेलना इस बात पर निर्भर करता है कि विकेट कैसा रिएक्ट करता है। अगर नमी है तो हम पूरी गेंदबाजी करने की कोशिश करेंगे और अगर यह सूखा है तो हम एक लम्बाई में वापस गेंदबाजी करेंगे। यही योजना होगी। हम वहां पहुंचने और पिच देखने के बाद ही आकलन कर सकते हैं।